Wednesday, 18 May 2011

Narsing jayanti par Shringar ki Photos 2

मेने अपने कुछ पोस्ट श्री चक्कीवाले बाबा के कुछ ऐसे भक्तों को समर्पित किया है जो 
कम आयु में असमय शिवलोक चले गए ! आज का ये पोस्ट स्वर्गीय मनोज शर्मा गुरु 
को समर्पित है जो बाबा तथा श्री रामचरित मानस के प्रति अगाध श्रधा रखते थे !



अब तक मेने केवल श्री चक्कीवाले महादेव मंदिर महू जिला इंदौर मध्य प्रदेश की 
केवल श्रृंगार की तस्वीर प्रकाशित की है अब आगामी पोस्ट में मंदिर के पुराने 
इतीहास के बारे में तथा मंदिर में विशेष पर्वो पर होने वाले कार्यक्रमों जैसे भोग , 
महा आरती , भंडारे आदि के बारे में लिखा जायेगा इसके अलावा श्री रामचरितमानस 
के कुछ सिद्ध चोपाई के बारे में भी लिखा जायेगा जिसका प्रयोग हर व्यक्ति अपने 
दैनिक जीवन में कर सकता है इसके आलावा मंदिर से जुड़े रामायण मंडल 
श्री राम सुन्दरकांड भजन मंडल के बारे में भी लिखा जायेगा !

अगर किसी व्यक्ति को श्रृंगार के बारे में कुछ विशेष जानकारी चाहिए तो वो नीचे 
दिए गए मोबाइल नंबर प़र संपर्क कर सकता है!
श्री हरीश कदम 
09826844416  









No comments: