(३) हनुमान जयंती : हनुमान जयंती के दिन मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर
में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार होता है तथा प्रात: ६:०० बजे
हनुमान जी को विशेष भोग लगा कर उनका जन्महोत्सव
मनाया जाता है, आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया
जाता है !
(४) जानकी जयंती : भगवती सीता जी का प्रकटोत्सव भी श्री कैलाश जी शर्मा के
मार्गदर्शन में मनाया जाता है !
(५) नरसिंह जयंती : भक्त प्रह्लाद को तारने वाले एवं भगवान नारायण के अवतार श्री
नरसिंह भगवान का महोत्सव मंदिर में धूमधाम से मनाया
जाता है इस दिन प्रभु श्री राम को नरसिंह स्वरुप दिया जाता है
तथा इनकी विशेष आरती की जाती है !
(६) महा शिवरात्रि : जिस पर्व का सभी शिव भक्तो को पुरे वर्ष इंतजार रहता है वो है महा
शिवरात्रि. महा शिवरात्रि वाले दिन प्रात: काल से सभी शिव भक्तो
का मंदिर आना प्रारंभ हो जाता है तथा सभी भक्त अपने आराध्य
का विशेष पूजन करते है, इस दिन भगवान शिव का बहुत ही
विशेष श्रृंगार बाबा के भक्त हरीश कदम द्वारा किया जाता है, इस
श्रृंगार को देखने तथा भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने देर
रात तक भक्तगण मंदिर में आते हैं , इस दिन बाबा की विशेष
आरती तथा पूजन श्री केलाश जी शर्मा के विशेष मार्गदर्शन मैं
होता है !
(७) श्रावण मास : सावन माह में पुरे महीने मंदिर में भक्तो की विशेष चहल पहल बनी
रहती है सावन माह में आने वाले सभी सोमवार को बाबा का विशेष
श्रृंगार होता है तथा पुरे माह अखंड रामायण पाठ श्री कैलाश जी के
मार्गदर्शन में होता है !
विशेष : यह पोस्ट फायरफोक्स ब्राउसर में सही ढंग से दीखेगा !
Spl : This post will properly display in Firefox Browser.
फायरफोक्स ब्राउसर को डाऊनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!
To download firefox use the link given below.
No comments:
Post a Comment