Wednesday, 11 May 2011

First Blog

इस वेब सैट प़र यह मेरा पहला बीलोग महू  के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर आधारित हे .
इस बलोग पर प्रकाशित सभी फोटो श्री चकिवाले महादेव तथा श्री शिवदानी बाबा
के हैं तथा शिव सिंगार बाबा के कृपापात्र श्री हरीश कदम के द्वारा किये गए हैं !

मेरा प्रयास रहेगा की इस बीलोग पर महू तथा इस नगर के आस पास मौजूद सभी
धार्मिक स्थल तथा दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारी दे सकू !
में आशा करता हु की आप सभी को मेरा यह बीलोग पसंद आएगा ! आप सभी लोगो से निवेदन हे की आप अपनी राय से मुझे अवगत कराते रहे ताकि में इस बीलोग को और अच्छा बनाने का प्रयास कर सकू !

धन्यवाद् 
राजेश तिवारी 9893034882




No comments: