आज भी मंदिर के पुराने लोग कहा करते हैं की "शिवदानी" बाबा काफी चमत्कारी
सिद्ध पुरुष थे , जिन्होंने कई बार अपनी सिद्धता एवं विद्द्वता प्रमाणित की थी !
बाबा कहा करते थे की "जितना में अभी कर रहा हूँ , इससे कही अधिक शरीर त्यागने
के बाद करुंगे " सन १९७३ में श्री शिवदानी बाबा ने इस नश्वर शरीर को त्याग दिया!
बाबा जेसा कहा करते थे वेसा उन्होंने शारीर त्यागने के बाद कर के दिखाया, आज
मंदिर अपने भव्य रूप में स्थापित है जहाँ शिव परिवार के अलावा पंचमुखी गणेश,
केला माता - चामुंडा माता, राम मंदिर,हनुमान मंदिर, तुलसीदास जी की मूर्ति,
शनि देव, शीतला माता,भेरव बाबा, कालका माता, दुर्गा माता,नर्मदा माता,
महालक्ष्मी एवंम जोबनेर ज्वाला माता की प्राण प्रतेष्ठित मुर्तिया स्थापित हैं !
श्री चक्कीवाले महादेव परिसर में गीता भवन भी है जहाँ भगवान राधे कृष्ण जी की
मनोहर मूर्ति स्थापित है , गीता भवन ट्रस्ट के सहयोग से मंदिर परिसर में
एलोपेथिक , होमियोपेथिक, आयुर्वेदिक दवाखाना तथा गरीबों के लिए अन्नशेत्र
संचालित किया जाता है!
वर्तमान में श्री चक्कीवाले महादेव मंदिर में बाबा के सेवक श्री केलाश जी शर्मा के
मार्गदर्शन में निम्न पर्वों पर विशेष कार्यक्रम आयोजीत किये जाते हैं :-
(१) श्री राम नवमी : इस दिन प्रभु श्री राम का विशेष श्रृंगार बाबा के पुराने भक्त श्री
हरीश कदम द्वारा द्वारा किया जाता है तथा दोपहर को १२.००
बजे भगवान का जन्मोत्सव विशेष आरती के साथ धूमधाम के
साथ मनाया जाता हैं तथा आरती के बाद महा प्रसादी का
वितरण किया जाता हैं!
(२) श्री कृष्ण जन्माष्टमी : इस दिन श्री कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जाता है तथा
रात्रि १२.०० बजे भगवान का जन्मोत्सव विशेष आरती
के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं तथा आरती के
बाद महा प्रसादी का वितरण किया जाता हैं!
नोट : शेष पर्व अगले पोस्ट में....
विशेष : यह पोस्ट फायरफोक्स ब्राउसर में सही ढंग से दीखेगा !
Spl : This post will properly display in Firefox Browser.
फायरफोक्स ब्राउसर को डाऊनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!
To download firefox use the link given below.
1 comment:
alexa backlink optimizing seo backlinks backlinks
Post a Comment