Wednesday, 15 June 2011

Ramesh Bhai Ojha-Shiv Mala Part 1& 2

जैसा की पहले के पोस्ट में लिखा गया था की भविष्य में प्रकाशित होने वाले पोस्ट में आपलोगों
के लिए श्री रमेश भाई ओझा द्वारा गाये गए भगवान शिव की सभी स्तुतियाँ डाउनलोड के लिए
उपलब्ध की जायेगी , निचे श्री रमेश भाई ओझा जी के द्वारा गाये गए भगवान शिव की सभी स्तुतियों के डाउनलोड लिंक दिए गए हैं :- 






  

Sunday, 5 June 2011

Programs in Mandir Contd....

(८) गुरु पूर्णिमा                                                  (१०) गणेश चतुर्थी

(९) नव रात्रि                                                       (११) राम विवाह उत्सव 

(१२) अधिक मास में अखंड रामायण पाठ

(१३) अन्नकूट महोत्सव : राखी के त्यौहार के बाद गोवर्धन पूजा से नगर में अन्नकूट महोत्सव
                                        प्रारंभ हो हो जाता है! महू नगर का सबसे बड़ा अन्नकूट महोत्सव 
                                        श्री चक्कीवाले महादेव  मंदिर में मनाया जाता है!

(१४) भंडारा
यह कुछ कार्यक्रम है जो मंदिर में प्रति वर्ष धूमधाम से मनाये जाते हैं |
इस पोस्ट के बाद में मंदिर से जुड़े श्री राम सुन्दरकाण्ड भजन मंडल के बारे में पोस्ट प्रारंभ होगा |
आगामी पोस्ट में श्री राम सुन्दरकाण्ड भजन मंडल द्वारा किये गए सुन्दरकांड एवं सुप्रसिद्ध
श्री राम कथा एवं भगवत कथा वाचक श्री रमेश भाई जी ओझा द्वारा गाए गयी शिव माला आप 
लोगो की सुविधा के लिए इस साईट पर डाली जायेगी , आशा है आपको सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड तथा
शिव माला पसंद आयेगी !


इस बीलोग में प्रकाशित होने वाले सभी पोस्ट फायरफाक्स ब्राउसर में सही 
ढंग से दीखेंगे. फायरफाक्स ब्राउसर को डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए 
गए लिंक पर क्लिक करें :-

Tuesday, 31 May 2011

Shivling Photos

इस पोस्ट में शिवलिंग की बगैर श्रृंगार की कुछ तस्वीर प्रकाशित की जा रही हैं :-





इस पोस्ट के बाद में मंदिर में विशेष पर्वों पर मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की 
जानकारी अगले पोस्ट में जारी रहेगी......

इस बीलोग में प्रकाशित होने वाले सभी पोस्ट फायरफाक्स ब्राउसर में सही 
ढंग से दीखेंगे. फायरफाक्स ब्राउसर को डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए 
गए लिंक पर क्लिक करें :-

History Contd....

(३) हनुमान जयंती : हनुमान जयंती के दिन मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर 
                                 में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार होता है तथा प्रात: ६:०० बजे 
                                 हनुमान जी को विशेष भोग लगा कर उनका जन्महोत्सव 
                                 मनाया जाता है, आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया 
                                 जाता है !

(४) जानकी जयंती : भगवती सीता जी का प्रकटोत्सव भी श्री कैलाश जी शर्मा के 
                                मार्गदर्शन में मनाया जाता है !

(५) नरसिंह जयंती : भक्त प्रह्लाद को तारने वाले एवं भगवान नारायण के अवतार श्री 
                                नरसिंह भगवान का महोत्सव मंदिर में धूमधाम से मनाया 
                                जाता है इस दिन प्रभु श्री राम को नरसिंह स्वरुप दिया जाता है 
                                तथा इनकी विशेष आरती की जाती है !

(६) महा शिवरात्रि : जिस पर्व का सभी शिव भक्तो को पुरे वर्ष इंतजार रहता है वो है महा
                               शिवरात्रि. महा शिवरात्रि वाले दिन प्रात: काल से सभी शिव भक्तो
                               का मंदिर आना प्रारंभ हो जाता है तथा सभी भक्त अपने आराध्य 
                               का विशेष पूजन करते है, इस दिन भगवान शिव का बहुत ही 
                               विशेष श्रृंगार बाबा के भक्त हरीश कदम द्वारा किया जाता है, इस 
                               श्रृंगार को देखने तथा भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने देर 
                               रात तक भक्तगण मंदिर में आते हैं , इस दिन बाबा की विशेष 
                               आरती तथा पूजन श्री केलाश जी शर्मा के विशेष मार्गदर्शन मैं 
                               होता है !

(७) श्रावण मास : सावन माह में पुरे महीने मंदिर में भक्तो की विशेष चहल पहल बनी 
                            रहती है सावन माह में आने वाले सभी सोमवार को बाबा का विशेष 
                            श्रृंगार होता है तथा पुरे माह अखंड रामायण पाठ श्री कैलाश जी के 
                            मार्गदर्शन में होता है !
                              
                              
नोट : शेष पर्व अगले पोस्ट में....

विशेष : यह पोस्ट फायरफोक्स ब्राउसर में सही ढंग से दीखेगा !
Spl : This post will properly display in Firefox Browser.

फायरफोक्स ब्राउसर को डाऊनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!
To download firefox use the link given below.




Monday, 30 May 2011

Mandir History Next Part

आज भी मंदिर के पुराने लोग कहा करते हैं की "शिवदानी" बाबा काफी चमत्कारी 
सिद्ध पुरुष थे , जिन्होंने कई बार अपनी सिद्धता एवं विद्द्वता प्रमाणित की थी ! 
बाबा कहा करते थे की "जितना में अभी कर रहा हूँ , इससे कही अधिक शरीर त्यागने 
के बाद करुंगे " सन १९७३ में  श्री शिवदानी बाबा ने इस नश्वर शरीर को त्याग दिया!

बाबा जेसा कहा करते थे वेसा उन्होंने शारीर त्यागने के बाद कर के दिखाया, आज 
मंदिर अपने भव्य रूप में स्थापित है जहाँ शिव परिवार के अलावा पंचमुखी गणेश,
केला माता - चामुंडा माता, राम मंदिर,हनुमान मंदिर, तुलसीदास जी की मूर्ति, 
शनि देव, शीतला माता,भेरव बाबा, कालका माता, दुर्गा माता,नर्मदा माता, 
महालक्ष्मी एवंम जोबनेर ज्वाला माता की प्राण प्रतेष्ठित मुर्तिया स्थापित हैं !

श्री चक्कीवाले महादेव परिसर में गीता भवन भी है जहाँ भगवान राधे कृष्ण जी की 
मनोहर मूर्ति स्थापित है , गीता भवन ट्रस्ट के सहयोग से मंदिर परिसर में 
एलोपेथिक , होमियोपेथिक, आयुर्वेदिक दवाखाना तथा गरीबों के लिए अन्नशेत्र 
संचालित किया जाता है!

वर्तमान में श्री चक्कीवाले महादेव मंदिर में बाबा के सेवक श्री केलाश जी शर्मा के 
मार्गदर्शन में निम्न पर्वों पर विशेष कार्यक्रम आयोजीत किये जाते हैं :-

(१) श्री राम नवमी : इस दिन प्रभु श्री राम का विशेष श्रृंगार बाबा  के पुराने भक्त श्री 
                              हरीश कदम द्वारा द्वारा किया जाता है तथा दोपहर को १२.०० 
                              बजे भगवान का जन्मोत्सव विशेष आरती के साथ धूमधाम के 
                              साथ मनाया जाता हैं  तथा आरती के बाद महा प्रसादी का 
                              वितरण किया जाता हैं! 

(२) श्री कृष्ण जन्माष्टमी : इस दिन श्री कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया जाता है तथा 
                                         रात्रि १२.०० बजे  भगवान का जन्मोत्सव विशेष आरती 
                                         के साथ धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं  तथा आरती के
                                         बाद महा प्रसादी का वितरण किया जाता हैं! 

नोट : शेष पर्व अगले पोस्ट में....

विशेष : यह पोस्ट फायरफोक्स ब्राउसर में सही ढंग से दीखेगा !
Spl : This post will properly display in Firefox Browser.

फायरफोक्स ब्राउसर को डाऊनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे!
To download firefox use the link given below.

Friday, 27 May 2011

History of Shiv Mandir

श्री चक्कीवाले महादेव मंदिर का अस्तित्व लगभग १५० वर्ष से भी पुराना है ! वर्तमान 
में मंदिर में जहाँ शिवलिंग स्थापित है , उस स्थान के नीचे इस मंदिर में सबसे पहले 
आये "रामदीन" बाबा ने जीवित समाधी ली थी !

इसके बाद यहाँ "हरिहर" बाबा रहे थे और फिर हरिहर बाबा के बाद में श्री "शिवदानी" 
बाबा ने इस मंदिर को अपना स्थान बनाया और इसे एक अलग पहचान दी !

श्री "शिवदानी" बाबा का लोकीक नाम ब्रह्मदत शर्मा था , इनके बारे में कहा जाता है 
की यह जिस साधू संगत के साथ महू आये थे तब किसी ने इनका सारा सामान गायब 
कर दिया था , और इनके पास मात्र एक लोटा बचा था और उसे अवस्था में ये मंदिर 
आये थे, उनके सानीध्य में जो लोग शुरू से रहे थे उनमें से एक बाबा के कृपापात्र एवं 
वर्तमान में बाबा के सेवक श्री "कैलाश जी शर्मा " के अनुसार "मंदिर में आने के बाद 
शिवदानी बाबा लगातार तीन दिनों तक भूखे इस मंदिर में रहे , इसके बाद देवयोग से 
इन्हें स्वप्न दर्शन हुआ की तुम्हे "कल" १ रूपये मिलेंगे, इसके दुसरे दिन तुम्हे कपडे 
और तीसरे दिन भोजन की व्यवस्था होगी" !

श्री कैलाश जी शर्मा के अनुसार "जैसा उन्हें स्वप्न आया था ठीक वैसा ही हुआ ! उस 
ज़माने में मंदिर रोज शाम को कुछ महिलाएं मंदिर परिसर में कीर्तन किया करती 
थी, उन्ही में से किसी महिला ने शिवदानी बाबा को १ रूपये दिए, उसके दुसरे दिन 
दुसरे महिला ने बाबा को धोती कुरता ला कर दिया और फिर तीसरे दिन बाबा के 
लिए भोजन की व्यवस्था किसी के द्वारा करी गयी " !

शेष अगले पोस्ट में ......
विशेष : इस बीलोग में प्रकाशित सभी पोस्ट "फायरफाक्स " ब्राउसर में सही ढंग से दीखेंगे !
Note : All the post published in this belog will be best viewed in "Firefox " Browser.
 


Thursday, 19 May 2011

Photos of Bhaiya(Kailash ji Sharma)

आज श्री चक्कीवाले बाबा के वर्तमान सेवक , पुजारी एवं बाबा के कृपा पात्र श्री कैलाश जी शर्मा 
जिन्हें अधिकतर लोग भैया कह कर संम्बोधित करते है की कुछ तस्वीरे प्रकाशित की जा रही
है !





Wednesday, 18 May 2011

Narsing jayanti par Shringar ki Photos 2

मेने अपने कुछ पोस्ट श्री चक्कीवाले बाबा के कुछ ऐसे भक्तों को समर्पित किया है जो 
कम आयु में असमय शिवलोक चले गए ! आज का ये पोस्ट स्वर्गीय मनोज शर्मा गुरु 
को समर्पित है जो बाबा तथा श्री रामचरित मानस के प्रति अगाध श्रधा रखते थे !



अब तक मेने केवल श्री चक्कीवाले महादेव मंदिर महू जिला इंदौर मध्य प्रदेश की 
केवल श्रृंगार की तस्वीर प्रकाशित की है अब आगामी पोस्ट में मंदिर के पुराने 
इतीहास के बारे में तथा मंदिर में विशेष पर्वो पर होने वाले कार्यक्रमों जैसे भोग , 
महा आरती , भंडारे आदि के बारे में लिखा जायेगा इसके अलावा श्री रामचरितमानस 
के कुछ सिद्ध चोपाई के बारे में भी लिखा जायेगा जिसका प्रयोग हर व्यक्ति अपने 
दैनिक जीवन में कर सकता है इसके आलावा मंदिर से जुड़े रामायण मंडल 
श्री राम सुन्दरकांड भजन मंडल के बारे में भी लिखा जायेगा !

अगर किसी व्यक्ति को श्रृंगार के बारे में कुछ विशेष जानकारी चाहिए तो वो नीचे 
दिए गए मोबाइल नंबर प़र संपर्क कर सकता है!
श्री हरीश कदम 
09826844416  









Monday, 16 May 2011

Narsing jayanti par Shree Ram Shringar ki Photos

आज नरसिंह जयंती के उपलक्ष में श्री चक्कीवाले महादेव परिसर में इस्तीथ भगवान् राम के श्रृंगार की कुछ 
फोटो तथा शिवदानी बाबा की भी फोटो आप सभी के लिए प्रस्तुत है !












Friday, 13 May 2011

New Shringar of Chaakiwale Baba

आज के इस पोस्ट में श्री चक्की वाले बाबा के श्रृंगार की कुछ नई तस्वीरे पेश की जा रही है !
यह श्रृंगार भी हरीश कदम द्वारा किया गया गया है एवम बाबा के पास जा चुके बाबा के भक्त 
स्वर्गीय श्री राजू खंडेलवाल को समर्पित है !





Wednesday, 11 May 2011

First Blog

इस वेब सैट प़र यह मेरा पहला बीलोग महू  के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर आधारित हे .
इस बलोग पर प्रकाशित सभी फोटो श्री चकिवाले महादेव तथा श्री शिवदानी बाबा
के हैं तथा शिव सिंगार बाबा के कृपापात्र श्री हरीश कदम के द्वारा किये गए हैं !

मेरा प्रयास रहेगा की इस बीलोग पर महू तथा इस नगर के आस पास मौजूद सभी
धार्मिक स्थल तथा दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारी दे सकू !
में आशा करता हु की आप सभी को मेरा यह बीलोग पसंद आएगा ! आप सभी लोगो से निवेदन हे की आप अपनी राय से मुझे अवगत कराते रहे ताकि में इस बीलोग को और अच्छा बनाने का प्रयास कर सकू !

धन्यवाद् 
राजेश तिवारी 9893034882